अपने वजूद की
सतह चमकाते हैं
चल नाम कमाते हैं
अपनी ख्वाइशों के
बीज उपजाते हैं
चल नाम कमाते हैं
अपने कदमों की
रफ़्तार बढ़ाते हैं
चल नाम कमाते हैं
अपनी मंज़िल की
राह बनाते हैं
चल नाम कमाते हैं
अपने भविष्य की
तस्वीर उतारते हैं
चल नाम कमाते हैं
अपनी उम्मीद की
मशाल जलाते हैं
चल नाम कमाते हैं
अपने कार्य से
आधिपत्य जमाते हैं
चल नाम कमाते हैं।