तुम दिल
को उसके
छू जाओगे
वो लिख बैठेगी
शायरी तुम्हारे नाम
तुम धड़कन
में जो उसकी
बस जाओगे
वो लिख बैठेगी
ग़ज़लें तुम्हारे नाम
तुम बाहों
में उसकी
भर जाओगे
वो लिख बैठेगी
नज़्में तुम्हारे नाम
तुम साँसों
में उसकी
बस जाओगे
वो लिख बैठेगी
छंद तुम्हारे नाम
तुम मोहब्बत
जो उससे
कर जाओगे
वो लिख बैठेगी
सबकुछ तुम्हारे नाम।