कुछ यादों का उधार
लिए जाती हूँ
और बदले में
अपने अल्फ़ाज़ों की सौगात
दिए जाती हूँ
कुछ तस्वीरों का उधार
लिए जाती हूँ
और बदले में
अपने जज़्बातों की सौगात
दिए जाती हूँ
कुछ किस्सों का उधार
लिए जाती हूँ
और बदले में
अपने पदचिन्हों की सौगात
दिए जाती हूँ
कुछ मुस्कुराहटों का उधार
लिए जाती हूँ
और बदले में
अपनी भीगी पलकों की सौगात
दिए जाती हूँ
कुछ तुम्हारे लम्हों का उधार
लिए जाती हूँ
और बदले में
अपने दिल की सौगात
दिए जाती हूँ।