ख़ामोश हो गया है वो जो था मुझे सब कुछ बताने वाला
बातें याद रखता था जो अब बन गया है उन्हें भुलाने वाला
नाराज़ हो गया है वो जो था हरदम मुझे मनाने वाला
बाहों में था जो अब बन गया है यादों में समाने वाला
दूर चला गया है वो जो था नज़दीकियां बढ़ाने वाला
ख़यालों में रहता था जो अब बन गया है ख़्वाबों में आने वाला
अनजाना हो गया है वो जो था मुझे अपना बनाने वाला
हमराही था जो अब बन गया है अलग राह जाने वाला
बेगाना कर गया है वो जो था मुझसे दिल लगाने वाला
प्यार करता था जो अब बन गया है दिल जलाने वाला
छोड़ गया है वो जो था जीवन भर साथ निभाने वाला
खुशियाँ देता था जो अब बन गया है आँखों को भिगाने वाला
कहाँ चला गया है वो जो था मेरा हाथ थामने वाला
कभी मेरा था जो शायद अब बन गया है किसी और का चाहने वाला